मुम्बई। यूट्यूबर तन्मय भट्ट निर्देशित एआईबी : द डेमोनेटिजेशन सर्कस में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की नोट बंदी पर जबरदस्त जोकबंदी की गई है। इस वीडियो के जरिये उन तथ्यों को सामने रखा गया है, जो नोट बंदी दौरान चर्चा का विषय बने थे।
नरेंद्र मोदी का मित्रों कहना, रैलियों के मार्फत जनता से कुछ समय का सहयोग मांगना, लाइन में खड़े लोगों की सैनिकों से तुलना करना। इस वीडियो के जरिये हर पक्ष को दिखाने का प्रयास किया गया है। तन्मय भट्ट एक रईसजादे के रूप में नजर आएं हैं।
अन्य कलाकारों में नवीन पोलिशेट्टी, राहुल सुब्रमनियन, कुमार वरुण, शीबेस देवनाथ, रणवीर अल्लाहबादिया, गिरीश नयारणदास आदि शामिल हैं। इसके अलावा इस विडियो में रेडियो महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ रहा है, जो मित्रों की आवाज निकालता है।