Friday, November 22, 2024
HomeGossip/Newsबदनाम होकर नाम नहीं चाहिए - नरगिस फाखरी

बदनाम होकर नाम नहीं चाहिए – नरगिस फाखरी

नई दिल्ली। अभिनेत्री नरगिस फाखरी को प्रसिद्धि पाने के लिए कोई ‘शॉर्टकट’ रास्ता अपनाना पसंद नहीं है। नरगिस का कहना है कि वह अब भी बदनामी से लोकप्रिय होने के बजाय मेहनत और कौशल के साथ काम करने में विश्वास रखती हैं।

अभिनेत्री से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है हिंदी फिल्म जगत उन कलाकारों को अधिक महत्व दे रहा है, जो हॉलीवुड में काम कर चुके हैं या जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की है, इस उन्होंने कहा कि इस बात में सच्चाई नहीं है।

Nargis Fakhari

नरगिस ने ई-मेल के जरिए हुई बातचीत में आईएएनएस को बताया, “मैंने तो किसी हॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया है, इसलिए यह बात मुझे सही नहीं लगती।”

नरगिस ने आगे कहा, “लोकप्रियता और प्रसिद्धि से व्यक्ति को फिल्मों में काम करने के अवसर मिलते हैं, लेकिन मेरे अनुसार, बदनामी मोल लेकर नाम कमाने से ज्यादा बेहतर है मेहनत और कौशल के साथ काम करना।”

बॉलीवुड में ‘रॉकस्टार’ फिल्म से कदम रखने वाली अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों में काम किया और उनके लिए पहली हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाई’ थी।

पिछले कुछ वर्षो में इरफान खान, प्रियंका चोपड़ा और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है।

नरगिस को रितेश देशमुख के साथ आगामी फिल्म ‘बैंजो’ और ‘हाउसफुल 3’ में देखा जाएगा। (आईएएनएस)

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments