मुंबई। आगामी फिल्म ‘वैटिंग’ की निर्देशक अनु मेनन ने कहा है कि इस फिल्म में भूमिका निभाने के लिए दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की ओर से स्वीकारोक्ति के लिए आया ई-मेल मेरे पास मौजूद ‘सबसे बेशकीमती संपत्तियों’ में से एक है।
मेनन ने कहा, “मैंने नसीरुद्दीन सर को एक स्क्रिप्ट भेजी थी और, जबकि मुझे विश्वास था कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आएगी, लेकिन मैं इसे लेकर निश्चित नहीं थी कि वह किरदार स्वीकारेंगे।”
उन्होंने कहा, “लेकिन उन्होंने स्वीकार किया और इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने ई-मेल किया। यह मेल मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह मेरे जीवन का एक बड़ा मोड़ है और मेरी सबसे बेशकीमती संपत्तियों में से एक है।”
फिल्म ‘वैटिंग’ 13 मई को रिलीज होगी। इसमें कल्कि कोचलिन, सुहासिनी रत्नम, रजत कपूर और अर्जुन माथुर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आईएएनएस