मुम्बई। भले ही दुनिया में आम कहा जाता हो कि नाम में क्या रखा है? लेकिन, अनिल कपूर से पूछिये कि नाम में क्या रखा है? जो अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग से मिलते जुलते नाम वीरे की वेडिंग के खिलाफ इंडियन मोशन पिक्चर्स असोशिएशन (इम्पा) में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।
अभिनेता अनिल कपूर के अनुसार वीरे दी वेडिंग फिल्म शीर्षक पहले से ही उनकी बेटी सोनम कपूर और रिया कपूर के पास है। इसलिए फिल्म वीरे की वेडिंग, जिसमें जिमी शेरगिल और दिलजोत मुख्य भूमिका में हैं, के निर्माताओं से टाइटल बदलने को कहा जाए।
इस मामले में वीरे की वेडिंग के निर्देशक आशु त्रिखा ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, ‘उनकी ओर से इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउन्सिल में पहले से ही इस शीर्षक को रजिस्टर्ड करवाया गया है और इम्पा एक अलग संस्था है, जिसके कारण यह गलतफहमी हुई है।’
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीरे की वेडिंग निर्माता अपना फिल्म टाइटल बदलने के मूड में नहीं हैं और इस बारे में उनकी ओर से इंपा को सूचित कर दिया गया है। अभिनेता जिमी शेरगिल और दिलजोत अभिनीत फिल्म वीरे की वेडिंग की 80 फीसद शूटिंग पूरी हो चुकी है।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि अनिल कपूर अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग का नाम बदलेंगे, जिसमें सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर मुख्य भूमिका में हैं।