मुम्बई। जी हां, ऋतिक रोशन को गुस्सा भी आता है। हाल ही में इस गुस्से की झलक उनके ट्विटर खाते पर देखने को मिली, जब एक कपड़ा ब्रांड ने उनके फोटो का इस्तेमाल उनके बिना पूछे कर लिया।
दरअसल, टॉमी हिलफिगर ब्रांड ने कथित तौर पर अभिनेता ऋतिक रोशन और उनके बच्चों की एक फोटो को अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया। इस बात पर ऋतिक रोशन को गुस्सा आ गया।
तो ऋतिक रोशन ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘डियर टॉमी, मैं आपको नहीं पहनता, और नाहीं मेरे बच्चे आपको पसंद करते हैं। यदि आपकी कमर टूट चुकी है, मेरे पास एक ग्रेट टीम है, जो आपकी मदद कर सकती है। कृपया अपने आप का पता लगाएं।’
Dear Tommy.I dont wear u, neither do my kids endorse u.If u hv lost ur spine I hv a great team 2help u find it.Please (hil)figure urself out pic.twitter.com/QMB2h9Gm0y
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 9, 2017
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत फिल्म काबिल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऋतिक रोशन की गिरती साख को बचा लिया है। मोहनजो दड़ो से हुए छवि नुकसान की भरपाई हो चुकी है और ऋतिक रोशन एक बार फिर से लय में हैं। ऐसे में थोड़ा संभलकर रहो।