मुंबई। मामी फिल्मोत्सव में शिरकत करते हुए बॉलीवुड में इश्क विश्क से कदम रखने वाले दिग्गज अभिनेता पकंज कपूर और अभिनेत्री नीलिमा अजीम के बेटे शाहिद कपूर ने थिएटर की जमकर वकालत की। लेकिन, स्वयं को इस मंच के लिए अनफिट करार दिया।
मामी मुंबई फिल्मोत्सव में रविवार को शाहिद कपूर ने कहा, ‘थिएटर एक अच्छा मंच है। मैं अपने पिता से इसे सिखाने के लिए कहता हूं, क्योंकि हमारी पीढ़ी को थिएटर का अनुभव नहीं होता। मैं बहुत युवा था, जब मैंने फिल्में करनी शुरू की थी। उस वक्त मैं कैमरे के सामने अपने परफॉर्मेस पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था और इसी वजह से मैं थिएटर को समय नहीं दे पाता।’
शाहिद कपूर ने कहा, ‘मेरे पिता कहते हैं कि थिएटर अभिनेता का माध्यम है। एक अभिनेता के लिए परफॉर्मेस का सच्चा अनुभव जीवंत दर्शकों के सामने है। यदि मुझे यह मौका मिलता है तो मैं जरूर करूंगा। लेकिन मेरा मानना है कि मैं स्टेज के लिए उपयुक्त नहीं हूं। मुझे थिएटर देखना पसंद है और मैं थिएटर ग्रुपों का समर्थन भी करता हूं।’
पद्मावती में महत्वपूर्ण किरदार निभाने जा रहे अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहा हूं। जब मैंने ‘बाजीराव मस्तानी देखी, तब मैं ट्विटर पर उनसे भीड़ गया था। अभी तक ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन मुझे पता है कि यह अद्भुत होगी।’
शाहिद कपूर ने कहा, ‘यह बेतुका लगता है जब लोग इसे दो अभिनेताओं वाली फिल्म कहते हैं। इस फिल्म में तीन मुख्य किरदार हैं। यह सब फिल्म को रोमांचक बनाने के तरीके हैं। मैं खुश हूं कि इसमें हम तीनों काम कर रहे हैं।’
-आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।