मुम्बई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने एक महिला पत्रकार के खिलाफ उत्पीड़न, डराने धमकाने और गोपनीयता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज करवायी।
जानकारी के मुताबिक फिल्म निर्माता और मौजूदा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने शुक्रवार को स्थानीय एक पुलिस स्टेशन में महिला पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निहलानी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘महिला पत्रकार ने मेरे आॅफिस में घुसकर निरंतर मेरा पीछा किया। मेरे आॅफिस के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मचारियों को भी डरा धमकाया। इसके अलावा मेरी फुटेज दिखाकर उसने मेरी निजता का हनन किया है।’
दरअसल, कुछ दिन पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने शाह रुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म जब हैरी मेट सेजल में शामिल इंटरकोर्स शब्द पर एतराज प्रकट करते हुए निर्माता को इस शब्द को हटाने के लिए कहा था। और महिला पत्रकार इस मामले में पहलाज निहलानी की प्रतिक्रिया जानना चाहती थी।
उधर, महिला पत्रकार ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘किसी से सवाल पूछना उत्पीड़न नहीं है। यदि मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ है तो कोई दिक्कत नहीं है।’
इसके अलावा, पहलाज निहलानी पर आरोप लगाते हुए महिला पत्रकार ने कहा, ‘पहलाज निहलानी ने मेरा हाथ पकड़ा, और मुझे धमकाया। मेरे साथ बेहद बुरा बर्ताव हुआ है।’