मुंबई। जी हां, भारत पाकिस्तान के बीच ख़राब होते संबंधों की तपस से जियो मामी 18वां मुंबई फिल्मोत्सव भी नहीं बच सका है। अब इस फिल्मोत्सव में पाकिस्तानी फिल्म ‘जागो हुआ सवेरा’ की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी।
जानकारी के अनुसार फिल्मोत्सव के आयोजकों ने स्टार नेटवर्क के साथ मिलकर पाकिस्तान की क्लासिक फिल्म ‘जागो हुआ सवेरा’ को स्क्रीनिंग से हटाने का फैसला किया है। इस फिल्म को समारोह के ‘रिस्टोर्ड क्लासिक सेक्शन’ में दिखाया जाना था।
आयोजकों ने जारी एक बयान में कहा, ‘वर्तमान स्थिति को देखते हुए जियो मामी 18वें मुंबई फिल्मोत्सव ने स्टार के साथ ‘जागो हुआ सवेरा’ को नहीं दिखाने का फैसला लिया है।’
गौरतलब है कि मुंबई के गैर सरकारी संगठन संघर्ष फाउंडेशन के अध्यक्ष पृथ्वी मास्के ने 1959 की ए.जे.कारदार निर्देशित फिल्म ‘जागो हुआ सवेरा’ को दिखाने के लिए जियो मामी फिल्मोत्सव के खिलाफ अम्बोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आयोजकों ने यह फैसला लिया।
20 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे फिल्मोत्सव में 54 देशों की करीब 180 फिल्मों को दिखाया जाएगा, जिनमें वृत्तचित्र, लघु फिल्में भी शामिल हैं। -आईएएनएस