नई दिल्ली। ओएमजी-ओह माय गॉड! जैसी शानदार फिल्म का निर्देशन कर चुके उमेश शुक्ला जल्द ही अमिताभ बच्चन और परेश रावल के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। फिलहाल, निर्देशक उमेश शुक्ला का पूरा ध्यान उनके नए शो खिड़की पर टिका हुआ है, जो धारावाहिक ‘खिड़की’ 28 जून से सब टीवी पर प्रसारित होगा।
उमेश शुक्ला ने अपने नए टीवी शो ‘खिड़की’ के लांच के मौके पर आईएएनएस से कहा, “फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की शूटिंग नवंबर या दिसंबर में शुरू होगी। फिल्म की कहानी का मसौदा तैयार कर दिया गया है। ‘102 नॉट आउट’ एक परिवारिक ड्रामा है। मुख्य रूप से फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी।”
‘ओएमजी-ओह माय गॉड!’ के चर्चित निर्देशक ने कहा, “अमिताभ सर के पास एक टीवी कार्यक्रम है। सबसे पहले वह इसकी शूटिंग पूरी करेंगे। इसके बाद वह ‘102 नॉट आउट’ की शूटिंग शुरू करेंगे। अभी फिल्म रिलीज की तारीख तय नहीं है, लेकिन अगले साल छुट्टियों के दौरान अप्रैल में फिल्म रिलीज हो सकती है।”
फिल्म के बारे में शुक्ला ने कहा, “यह बहुत अलग तरह की फिल्म है। अमिताभ सर एक 102 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। वह पृथ्वी पर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। फिल्म में परेश रावल अमिताभ के बेटे के रूप में नजर आएंगे।”
गौरतलब है कि फिल्म चीनी कम में परेश रावल तब्बू के पिता बने थे, जो अमिताभ बच्चन के प्यार में पड़ जाती है।
-आईएएनएस