Thursday, November 21, 2024
HomeGossip/Newsविवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर लगी रोक

विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर लगी रोक

मुम्बई। अभिनेता विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर चुनाव आयोग ने बुधवार को रोक लगा दी।

चुनाव आयोग के निर्णय के बाद 12 अप्रैल 2019 को संभवत रिलीज होने वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को रिलीज के लिए लोक सभा चुनाव, 2019 के खत्म होने का इंतजार करना होगा।

उमंग कुमार निर्देशित और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बुधवार को चुनाव आयोग ने फैसला सुनाते हुए कहा, ‘जब तक लोकसभा चुनाव खत्म नहीं हो जाते हैं, तब तक इस फिल्म पर रोक लगी रहेगी।’

गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया था।

अदालत ने कहा था कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है, क्योंकि यह एक संवैधानिक निकाय है।

चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब नरेंद्र मोदी और विवेक ओबेरॉय के प्रशंसकों को पीएम नरेंद्र मोदी के लिए मई महीने का इंतजार करना होगा।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments