मुम्बई। अभिनेता विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर चुनाव आयोग ने बुधवार को रोक लगा दी।
चुनाव आयोग के निर्णय के बाद 12 अप्रैल 2019 को संभवत रिलीज होने वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को रिलीज के लिए लोक सभा चुनाव, 2019 के खत्म होने का इंतजार करना होगा।
उमंग कुमार निर्देशित और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बुधवार को चुनाव आयोग ने फैसला सुनाते हुए कहा, ‘जब तक लोकसभा चुनाव खत्म नहीं हो जाते हैं, तब तक इस फिल्म पर रोक लगी रहेगी।’
गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया था।
अदालत ने कहा था कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है, क्योंकि यह एक संवैधानिक निकाय है।
चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब नरेंद्र मोदी और विवेक ओबेरॉय के प्रशंसकों को पीएम नरेंद्र मोदी के लिए मई महीने का इंतजार करना होगा।