निर्माता निर्देशक एवं अभिनेत्री पूजा भट्ट फिल्म ‘जिस्म’ के तीसरे संस्करण पर जल्द कार्य शुरू करेंगी। हालांकि, इन दिनों पूजा भट्ट ऋचा चढ्डा अभिनीत फिल्म Cabaret की शूटिंग में व्यस्त हैं।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 में ‘जिस्म 3’ बड़े पर्दे पर आ सकती है। इस फिल्म में एक अभिनेत्री एवं तीन अभिनेता होंगे।
फिल्म की स्टोरी पहले से भी अधिक बोल्ड हो सकती है। निर्देशक पूजा भट्ट फिल्म को लेकर किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं हैं, विशेषकर सेंसर बोर्ड से घबराकर।
पूजा भट्ट के करीबी सूत्रों के अनुसार भट्ट कैंप की हिट सीरीज जिस्म के तीसरे संस्करण को लेकर काफी प्लानिंग कर चुकी हैं एवं जल्द कार्य शुरू करेंगी।
पूजा भट्ट ने जिस्म में जॉन अब्राहम एवं बिपाशा बसु को उतारा था जबकि जिस्म 2 में रणदीप हुड्डा एवं सनी लियोनी को। अब देखना है कि जिस्म 3 के जरिये पूजा भट्ट कौन सा चेहरा या जोड़ी सामने लेकर आती हैं।