मुंबई। पिछले 25 सालों में 100 से अधिक फिल्मों में हास्य भूमिकाएं निभा चुके बॉलीवुड के जाने-माने हास्य अभिनेता रज्जाक खान का बुधवार सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल में निधन हो गया।
गोल्डन भाई के नाम से चर्चित रज्जाक को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रज्जाक के भाई शहजाद खान ने फेसबुक पर बुधवार को एक पोस्ट में उनके निधन की घोषणा की। इसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइटों पर शोक संवेदनाओं की झड़ी लग गई।
शहजाद ने लिखा, “हृदयाघात के चलते मैंने अपने बड़े रज्जाक भाई को खो दिया है। उनके लिए प्रार्थना करें।”
रज्जाक का बेटा असद क्रोएशिया में है। उसके बुधवार को यहां पहुंचने की संभावना है और गुरुवार अपराह्न् भायखला नारियलवाड़ी कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रज्जाक खान को पहली बार 1993 की फिल्म ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में हास्य भूमिकाएं की।
पर्दे पर उन्होंने लक्की चिकना, केशव, मानिकचंद, फैंकू, बाबू बिसलेरी, पोपटवाला नामक किरदारों को जीवंत किया है।
रज्जाक को ‘क्या कूल हैं हम’, ‘बादशाह’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हैलो ब्रदर’, ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’, ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘लोहा’ और ‘इश्क’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
-आईएएनएस