मुम्बई। फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान और फिल्म निर्माता कुमार मंगत आपसी बातचीत के सार्वजनिक होने के बाद शुरू हुए विवाद में अजय देवगन को पहला समर्थन दिग्गज फिल्मकार प्रकाश झा का मिला है। वहीं, इस मामले में करन जौहर ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष कुछ अलग तरीके से रखा।
अजय देवगन के साथ ‘राजनीति’, ‘सत्याग्रह’ और ‘गंगाजल’ जैसी सफल फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा ने कहा, ‘मैं हैरान नहीं हूं अजय देवगन। वे लोग बहुत डरे हुए हैं। खुद को बचाने के लिए हेरफेर करना ही उनका एकमात्र साधन है। लेकिन शिव आपके साथ हैं।’
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अजय देवगन ने ट्विटर पर एक ऑडियो वीडियो क्लिप साझा किया था, जिसमें कमाल राशिद खान ‘ए दिल है मुश्किल’ का प्रचार करने के लिए करन जौहर से 25 लाख रुपये मिलने की बात कहते हैं। हालांकि, शुक्रवार शाम को कमाल राशिद खान ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर इस बात से मुकर गए कि करन जौहर ने उनको पैसे दिए हैं।
शुक्रवार को अजय देवगन ने अपने बयान में कहा, ‘उन्होंने (केआरके) इस बात से इनकार नहीं किया है कि रिकॉर्डिंग में उन्हीं की आवाज थी और अब वह खुद का खंडन कर बहाने बना रहे हैं। विवेक कहां है? जो मैंने सुना है वहीं आपने सुना है। फैसला आप सबको करना है। यह उनके अपने शब्दों के खिलाफ कहे गए खुद के शब्द हैं।’
द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में जब करन जौहर से केआरके ऑडियो टेप के बारे में सवाल किया गया तो निर्माता निर्देशक करन जौहर बड़ी चलाकी से बच निकले। करन जौहर ने कहा, ‘मेरा आत्मसम्मान और मेरी कंपनी की प्रतिष्ठा और मेरी परवरिश मुझे इस बात की इजाज़त नहीं देते कि मैं इस सवाल का जवाब दूं।’