टोरंटो। स्थानीय टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में अभिनय की दुनिया में अमिट छाप छोड़ने के बाद निर्देशन की बागडोर संभालने वाली अभिनेत्री कोंकणा सेनशर्मा की पहली निर्देशित फिल्म ‘ए डेथ इन ए गूंज’ का प्रीमियर आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि अकीरा अभिनेत्री की फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो उनके पिता मुकुल शर्मा की किताब ‘ए डेथ इन ए गूंज’ से प्रेरित है। 18 सितंबर तक चलने वाले इस टोरंटो फिल्मोत्सव की शुरूआत 8 सितम्बर को हुई।
मीडिया से बातचीत करते हुए कोंकणा सेन शर्मा ने कहा कि उनकी फिल्म 70 के दहाके को दर्शाती है, जब बिहार और बंगाल सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। मैकलुस्कीगंज एक शानदार जगह है, जहां मैंने अपने बचपन की छुट्टियां बिताई हैं।
अभिनेता ओम पुरी, तनुजा, कल्कि कोचलीन, गुलशन देवैया, विक्रांत मेसी, तिलोत्तमा शोम और रणवीर शौरी अभिनीत फिल्म ‘ए डेथ इन ए गूंज’ को देखने वाले काफी सराहा रहे हैं। इस फिल्म में हिन्दी, बंगाली और इंग्लिश संवादों का इस्तेमाल किया गया है।