मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ‘क्वांटिको’ और आगामी फिल्म ‘द जंगल बुक’ में समानता नजर आई है। प्रियंका ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने जॉन फेवरयु निर्देशित फिल्म के बारे में बात की है।
फिल्म भारत में अप्रैल में रिलीज होगी।
प्रियंका ने कहा, “मैं प्रियंका चोपड़ा हूं। डिज्नी की ‘द जंगल बुक’ में हर कोने में खतरा है। जब फिल्म 15 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी, तब आप जान पाएंगे। लेकिन पहले पेश है एक खास लुक।”
अभिनेत्री ने अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’, जिसमें वह एफबीआई एजेंट का किरदार निभा रही हैं और ‘द जंगल बुक’ के बीच अजब समानता की भी बात की।
प्रियंका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “‘क्वांटिको’और ‘द जंगल बुक’ में क्या समानता है? हर कोने में खतरा है।” (आईएएनएस)