मुम्बई। जी हां, अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत अभिनीत फिल्म चंदा मामा दूर के में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स अभिनेता आर माधवन भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की संभावना है।
फिलहाल, अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत अपने किरदार के लिए प्रशिक्षण दौर से गुजर रहे हैं, जो फिल्म में अंतरिक्ष यात्री की भूमिका में हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म में आर माधवन एक पायलट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
अभिनेता आर माधवन ने कहा, ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं और जब मैं इस फिल्म को अपने बेटे के साथ देखूंगा तो मेरी खुशी दुगुनी हो जाएगी। सच में अब मैं इस फिल्म का अधिक इंतजार नहीं कर सकता।’
गौरतलब है कि आर माधवन की तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म विक्रम वेदा भी इस साल रिलीज होने की संभावना है, जिसमें आर माधवन एक मुठभेड़ विशेषज्ञ की भूमिका हैं।