मुम्बई। हाल ही में सुपर स्टार सलमान खान को एक गैंगस्टर की ओर से जानलेवा धमकी मिली थी। इसके बाद ख़बर आयी थी कि सलमान खान फिल्म रेस 3 के गाने की शूटिंग रोकने वाले हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक सलमान खान ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जानलेवा धमकी को नजरअंदाज करते हुए फिल्म रेस 3 के गाने की शूटिंग शुरू कर दी है।
इस गाने की शूटिंग लगभग अगले पांच दिन तक चलेगी। हालांकि, पुलिस चाहती थी कि सलमान खान कुछ दिनों तक शूटिंग से दूर रहें।
फिलहाल, फिल्म के शूटिंग स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस गाने की शूटिंग के दौरान फिल्म स्टार कास्ट भी मौजूद रहेगी।
फिल्म रेस 3 में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह लीड भूमिका में हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों काले हिरण की मौत मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तोर पर अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।