Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsराहुल बोस को महंगा पड़ा केला, कहीं अब होटल को महंगा न...

राहुल बोस को महंगा पड़ा केला, कहीं अब होटल को महंगा न पड़ जाए

जी हां, हाल ही में फिल्‍म अभिनेता राहुल बॉस ने एक होटल में खाए दो केलों का बिल साझा किया। दो केलों का बिल इतना ज्‍यादा था कि इस मामले में संबंधित शहर के डिप्टी कमिश्नर, एक्साइज-टैक्सेशन कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

दरअसल, अभिनेता राहुल बॉस ने सोशल मीडिया पर एक फाइव स्‍टार होटल में परोसे गए दो केलों का बिल शेयर किया, जो लगभग 442 रुपये का था। इसके बाद राहुल बॉस के प्रशंसकों ने इस बिल पर जमकर चुटकियां ली और बात संबंधित विभाग के पास पहुंच गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले का संज्ञान लेते हुए चंड़ीगढ के डिप्टी कमिश्नर, एक्साइज-टैक्सेशन कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ ने उस होटल के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस होटल ने फ्रेश फ्रूट पर, जो जीएसटी शुल्‍क लगाया, उसकी जांच असिस्‍टेंट एक्‍साइज और टैक्‍सेशन कमिश्‍नर करेंगे।

श्री बराड़ ने कहा, ‘यदि होटल इस मामले में दोषी पाया जाता है, विशेषकर कर लगाने के मामले में, तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होगी।‘

उल्‍लेखनीय है कि राहुल बॉस कुछ दिनों पहले शूटिंग के सिलसिले में चंडीगढ़ गए थे। यहां एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे।

Rahul bose, Rahul bose Banana Bill, Rahul bose Chandigarh,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments