मुम्बई। दिल्ली की एक अदालत ने मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव को उधारी न लौटाने के मामले में दोषी करार दिया है। इस मामले में राजपाल यादव के साथ साथ उनकी बीवी और उनकी फिल्म निर्माण कंपनी को भी दोषी करार दिया गया।
दरअसल, दिल्ली की कड़कड़कूमा अदालत में पैसे के लेन देन को लेकर राजपाल यादव के खिलाफ लंबे समय से एक मामला चल रहा था, जिसका फैसला शुक्रवार को सामने आया। हालांकि, इस मामले में दोषियों को सजा सुनाना बाकी है।
ख़बरों के अनुसार कुछ साल पहले हिंदी फिल्म ‘अता पता लापता’ के निर्माण के लिए अभिनेता राजपाल यादव ने कथित तौर पर दिल्ली के एक कारोबारी एमजी अग्रवाल से पांच करोड़ रुपये उधार लिए थे।
दोनों के बीच फिल्म निर्माण और संगीत को लेकर करार भी हुआ था। लेकिन, बाद में राजपाल यादव ने एमजी अग्रवाल को कुछ चैक दिए, और फिल्म को स्वतंत्र रूप से रिलीज करने का प्रयास किया।
चैक बाउंस हुए और फिल्म रिलीज होने के बाद पिट गई और अभिनेता कारोबारी को पांच करोड़ रुपये लौटाने में असमर्थ हुए।