मुंबई। फिल्मकार अनीज बज्मी के साथ फिल्म मुबारकां और राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ फिल्म फन्ने खां करने जा रहे अभिनेता अनिल कपूर ने एक बातचीत के दौरान राकेश ओमप्रकाश मेहरा की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म के प्रति उनका जुनून देखकर मैं हैरान हो जाता हूं।
निर्माता अभिनेता अनिल कपूर ने आईएएनएस को बताया, ‘मैं राकेश ओमप्रकाश मेहरा के काम की प्रशंसा करता हूं। मैं उन लोगों से आसानी से जुड़ जाता हूं, जो अपने काम के प्रति जुनूनी हैं और राकेश मेहरा इनमें से एक हैं।’
फिल्म फन्ने खां के बारे में पूछे जाने पर अनिल कपूर ने कहा, ‘इसकी स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। यह एक म्यूजिकल फिल्म है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बेहद रोमांचित हूं। यह पहली बार है, जब मैं खां नाम का किरदार निभाऊंगा।’
राकेश ओमप्रकाश मेहरा इससे पहले फिल्म ‘दिल्ली 6’ में अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर को कास्ट कर चुके हैं और अब उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर को फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड में लांच कर रहे हैं। -आईएएनएस