मुंबई। अनुराग कश्यप और राम गोपाल वर्मा के बीच संबंध अधिक अच्छे नहीं हैं, इस तरह की ख़बरों पर विराम लगाते हुए फिल्म निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने बताया कि उनका अनुराग कश्यप के साथ कोई शीत युद्ध नहीं है।
वर्मा की फिल्म ‘वीरप्पन’ के ट्रेलर लांच के दौरान जब उनसे उनके पूर्व छात्र अनुराग के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमारे बीच शीत युद्ध नहीं बल्कि गर्म युद्ध था। हमारा अच्छा संबंध है और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और वह मुझसे नफरत करते हैं।”
उन्होंने कहा, “हम दोनों ने एक-साथ फिल्में नहीं बनाई हैं। उन्हें मेरी कोई भी फिल्म पसंद नहीं है और मुझे उनकी कुछ फिल्में पसंद हैं। मुझे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ बहुत पसंद है।”
‘शूल’, ‘कौन’ और ‘सत्या’ जैसी फिल्मों में वर्मा, अनुराग के संरक्षक रहे हैं, जिसमें अनुराग लेखक थे। इससे पहले 2013 में राम गोपाल वर्मा की हिंदी फिल्म ‘सत्या 2’ रिलीज हुई थी। आईएएनएस