मुंबई। अभिनेता रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को नौवें जियोस्पा एशियास्पा इंडिया अवॉर्ड्स के मौके पर ‘वेलनेस आइकन्स’ के तौर पर सम्मानित किया गया। समारोह में बॉलीवुड की सदाबहार सुंदरी रेखा को ‘स्पा दिवा’ अवॉर्ड दिया गया।
आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में गुरुवार रात आयोजित समारोह में देशभर के सर्वश्रेष्ठ स्पा और स्पा उत्पादों को पुरस्कृत किया गया था। समारोह में शहर के बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और नामचीन सामाजिक हस्तियां मौजूद थीं।
पीवीआर के अजय बिजली को ‘वेलनेस आइकन ऑफ द ईयर-कॉर्पोरेट’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Tweetos my most fav moments from last nite my inspiration #Rekha ma Soo ethereal always.Ageless style n beauty.#???????????????? pic.twitter.com/4Ez3qPB0XB
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) March 4, 2016
सुष्मिता सेन को ‘वीमेन ऑफ सब्सटेंस अवॉर्ड’, टाइगर श्रॉफ को ‘फिटनेस आइकन ऑफ द ईयर’ और बिपाशा बसु को ‘फिटनेस आइकन ऑफ द ईयर-फीमेल’ की ट्रॉफी दी गई।
वहीं अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने ‘स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ और सौंदर्य विशेषज्ञा ‘ब्लॉसम कोचर’ ने ‘वेलनेस एचीवर अवॉर्ड’ पर कब्जा जमाया।
समारोह में स्पा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ को पेश करने वाली पत्रिका ‘एशिया स्पा’ के 12 साल पूरे होने का भी जश्न मनाया गया। (आईएएनएस)