मुम्बई। सरबजीत, राजा रवि वर्मा और चार्ल्स शोभराज जैसे किरदारों को अपने अभिनय से बड़े पर्दे पर जीवंत करने के बाद अभिनेता रणदीप हुड्डा एक और असल जीवन किरदार को निभाने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अभिनेता रणदीप हुड्डा लेखक सुरजीत सराफ के उपन्यास द कन्फेशन्स आॅफ सुल्ताना डाकू आधारित फिल्म सुल्ताना डाकू में लीड भूमिका निभाने जा रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन मधुरिता आनंद द्वारा किया जाएगा जबकि फिल्म का निर्माण राहुल मित्रा और राजु चड्ढा द्वारा किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2018 में शुरू होने की संभावना है।
निर्माता राहुल मित्रा, जिन्होंने फिल्म निर्माण के लिए राजू चढ्डा के साथ मिलकर उपन्यास के अधिकार खरीदे हैं, ने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के तेराई इलाकों में की जाएगी और एक्शन एवं घोड़ों की दौड़ के सीनों को अभिनेता रणदीप हुड्डा कज़ाकस्तान में शूट करेंगे, जो बाद में बड़े पर्दे पर 1920 के दशक के उत्तर भारत के रूप में दिखाए जाएंगे।’
निर्माताओं के अनुसार इस फिल्म की कहानी को कहने के लिए किरदार को केवल रॉबिनहुड की तरह पेश नहीं किया जाएगा, जो अमीरों से छीनकर गरीबों में बांटता है।
इस कहानी को एक अलग नजरिये से कहने की कोशिश की जाएगी क्योंकि सुल्ताना डाकू डैशिंग डाकू था, उसने अपने घोड़े का नाम भी महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के नाम पर रखा हुआ था।