मुम्बई। फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता और दिग्गज फिल्म निर्माता निर्देशक राम मुखर्जी का रविवार को सुबह देहांत हो गया। सूत्रों के मुताबिक 84 वर्षीय फिल्म निर्माता राम मुखर्जी ने रविवार सुबह पांच बजे के आस पास अंतिम सांस ली।
लीडर और हम हिंदुस्तानी से लोकप्रियता हासिल करने वाले राम मुखर्जी की पत्नी कृष्णा मुखर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अचानक उनका रक्तचाप कम हो गया, और तत्काल उनको स्थानीय ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सुबह पांच बजे मृत घोषित कर दिया।’
कहा जा रहा है कि राम मुखर्जी की तबीयत काफी अच्छी थी। अचानक ही उनका रक्तचाप कम हुआ। इससे पहले राम मुखर्जी साल 2011 में बीमार हुए थे और रानी मुखर्जी उस समय अपने पिता की नाजुक तबीयत को लेकर काफी परेशान रहती थी।
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की पहली बंगाली फिल्म बियेर फूल थी, जिसका निर्देशन और निर्माण राम मुखर्जी ने किया था। इसके बाद रानी मुखर्जी ने साल 1997 में राजा की आएगी बारात से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा।