मुम्बई। फिल्म निर्माता करण जौहर, निर्देशक शशांक खेतान और अभिनेता वरुण धवन तीसरी बार एक साथ आ रहे हैं। हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया की जबरदस्त सफलता के बाद शशांक खेतान और करण जौहर निर्माता निर्देशक युगल अभिनेता वरुण धवन के साथ एक्शन फिल्म बनाने जा रहा है।
2020 की दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का नाम रणभूमि है। निर्देशक शशांक खेतान ने कहा, ‘रणभूमि एक योद्धा फिल्म है, जो प्यार, संबंध, त्याग, बदले और वीरता को दिखाती है। मुझे याद है कि इसका विचार मुझे दिसंबर 2015 में आया था और मैंने इसको वरुण धवन के साथ शेयर किया था, जो इसको लेकर काफी रोमांचित हुए। अब फिल्म निर्माता करण जौहर ने हमको उड़ने के लिए पंख दे दिए हैं। हम अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए उत्सुक हैं।’
फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा, ‘धर्मा प्रोडक्शन्स और वरुण धवन के साथ हैट—ट्रिक बनाने की कोशिश में फिल्म रणभूमि शशांक खेतान की विशाल और महत्वाकांक्षी कल्पना है।’
फिलहाल, युवा सुपरस्टार वरुण धवन यशराज फिल्म्स की फिल्म सूई धागा की शूटिंग कर रहा है। हाल ही में अभिनेता वरुण धवन ने शूजित सरकार के साथ अक्टूबर की शूटिंग पूरी की है।