मुम्बई। बॉलीवुड के स्टाइलिश अभिनेता रणवीर सिंह, जो फिल्म पद्मावती की शूटिंग में व्यस्त हैं, ने अपने ड्राइवर की सैलरी दो महीनों से रोक रखी है।
इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब फिल्म स्टार रणवीर सिंह के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी के बीच हाथापायी शुरू हुई। फिलहाल, ड्राइवर को काम से निकाल दिया गया है और अभिनेता ने जल्द से जल्द हिसाब करने की बात कही है।
स्पॉटबॉयई की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह का ड्राइवर सूरज पाल रणवीर सिंह के प्रबंधक से दो महीनों की बकायदा सैलरी लेने के लिए फिल्म पद्मावती के शूटिंग सेट पर पहुंचा। प्रबंधक ने ड्राइवर की बात को अनसुना करते हुए सुरक्षा गार्ड को इशारा किया कि वह उसको बाहर निकाले।
सूरज पाल और सुरक्षाकर्मी में तू तू मैं मैं शुरू हो गई। लड़ाई की आवाज सुनकर पद्मावती की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कहा जा कहा जा रहा है कि इस मामले को शांत करवाने के लिए फिल्मकार संजय लीला भंसाली खुद सामने आए।
जानकारी के अनुसार सूरज पाल फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह से दो माह की सैलरी, जो 85 हजार रुपये बनती हैं, मांग रहा है। अभिनेता ने एक दो दिन में सैलरी देने का वायदा किया है।
बता दें कि रणवीर सिंह को एक फिल्म के लिए 6 से 7 करोड़ रुपये तक मेहनताना मिलता है। हाल ही रणवीर सिंह ने कबीर खान की अगली फिल्म साइन की है, जो 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित होगी।
रणवीर सिंह पद्मावती में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी पहली झलक मंगलवार को रिलीज होने की संभावना है।