रणवीर सिंह, फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ गोलियों की रासलीला राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में काम कर चुके हैं।
सुनने में आ रहा है कि रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म बैजू बावरा में अहम किरदार निभा सकते हैं। इस फिल्म का फीमेल लीड रोल प्रियंका चोपड़ा की झोली में गिरने वाला है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली रण्वीर सिंह को अप्रोच कर चुके हैं। लेकिन, रणवीर सिंह को इस किरदार के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और रणवीर सिंह के हाथ में अभी काफी प्रोजेक्ट हैं, ऐसे में फिल्म की शूटिंग अगले साल तक टल सकती है।
सूत्रों की मानें तो अभी संजय लीला भंसाली आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की सूटिंग पूरी करेंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट अलावा ऋतिक रोशन लीड भूमिका में नजर आ सकता है।