मुम्बई। ऋचा चढ्डा आजकल फुल फॉर्म में हैं, हों भी क्यों ना, समय है उनका। बॉलीवुड के नामवर सितारों के साथ लीड रोल जो कर रही हैं। यदि आप ऋचा चड्ढा के सुपर फैन हैं और आप कैबरे का इंतजार कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सा धीरज रखने की सलाह है क्योंकि 27 मई 2016 को ‘कैबरे’ रिलीज नहीं होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म रिलीज डेट खिसकने के अलग अलग कारण बताए जा रहे हैं। मगर, हमारे सूत्रों का मानना है कि फिल्म की रिलीज डेट खिसकने का मुख्य कारण टी-सीरीज प्रोडक्शन हाउस हो सकता है क्योंकि टी-सीरीज वासु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर सरबजीत का निर्माण कर रही है, जो 20 मई को रिलीज होने जा रही है।
दोनों फिल्मों को एक सप्ताह के अंतर पर रिलीज करना प्रोडक्शन हाउस के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। इतना ही नहीं, यह ऋचा चढ्डा के लिए भी अच्छी बात है, वरना, कुछ फैन्स सरबजीत देखने में बाद कैबरे देखने के लिए रह जाते हैं।
यदि सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो पूजा भट्ट और भूषण कुमार संयुक्त निर्मित कौस्तव नारायण नयोगी निर्देशित फिल्म कैबरे 10 जून को रिलीज होगी।