नई दिल्ली। कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डिसूजा ने उस ख़बर का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि रेमो डिसूजा की अगली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ अभिेनेता टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे।
डिसूजा ने बताया, “फिल्म ‘एबीसीडी 3’ अगले साल। ख़बर गलत है। मैंने फिल्म के लिए अभी किसी को नहीं लिया है।”
यह पूछे जाने पर कि आगामी फिल्म के लिए वह किसे लेना चाहेंगे, डिसूजा ने कहा, “अभी मैं ‘फ्लाइंग जाट’ पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और इसके बाद मैं अजय देवगन और सूरज पंचोली के साथ काम करूंगा।”
रियलिटी शो ‘डांस +’ के दूसरे सत्र में सुपर जज के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे डिसूजा ‘एबीसीडी’ श्रृंखला की दो फिल्में बना चुके हैं।
उनकी पहली फिल्म ‘एबीसीडी : एनी बॉडी कैन डांस’ थी, जिसमें प्रभुदेवा, गणेश आचार्य, के के मेनन, लॉरेन गोटलिब, पुनीत पाठक, धर्मेश येलनाडे और सलमान यूसुफ खान नजर आए थे।
वहीं ‘एबीसीडी 2’ में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
-आईएएनएस