मुंबई। भले ही आए दिन सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का मजाक उड़ाया जाता हो। लेकिन, असल जीवन में आलिया भट्ट काफी समझदार हैं, ऐसा लगता है। इस बात का अंदाजा गुरूवार को आलिया भट्ट द्वारा अपने प्रशंसकों को दिए गए जवाबों से लगाया जा सकता है।
जब एक प्रशंसक ने आलिया भट्ट से असफलता के डर के बारे में पूछा, तो इस पर आलिया ने कहा, ‘असफलता का डर मुझे काम में लगाए रखता है। तो, मैं इससे डरती हूं लेकिन यही मुझे प्रेरित करता है।’
एक अन्य प्रशंसक ने आलिया से पूछा कि वह अपने खिलाफ बोलने वालों का किस तरह सामना करती हैं?
इस पर डियर जिन्दगी अभिनेत्री ने कहा, ‘सभी को आपके बारे में विचार रखने का अधिकार है। इसलिए किसी का सामना करने की जरूरत नहीं है। आप सकारात्मक रहें और खुद के बारे में जानें कि आप कैसे इंसान हैं। बस, इसी बात का महत्व है।’
बॉलीवुड क्यूट गर्ल आलिया भट्ट डियर जिन्दगी में शाह रुख खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। अभिनेत्री ने खुलासा कि उसको शाह रुख की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्में पसंद हैं। -आईएएनएस