मुंबई। हाल ही में जापान में नारा अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में शामिल हुईं अभिनेत्री-निर्माता ऋचा चड्ढा एक जापानी निर्माता के साथ फैशन पर एक फिल्म बनाने जा रही हैं।
निर्माता के नाम का खुलासा किए बगैर ऋचा चढ्डा ने अपने बयान में कहा, ‘मैं जापानी निर्माता के साथ फैशन फिल्म बनाने का मौका पाकर काफी खुश हूं। और जापानी निर्माता भी भारतीय फैशन विविधताओं पर आधारित फिल्म पर काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।’
सबरजीत अभिनेत्री ऋचा चढ्डा ने कहा, “इस फिल्म में दर्शाया जाएगा कि भारत में किस-किस प्रकार की फैशन शैली मौजूद है और किस प्रकार ये दशकों से वैश्विक फैशन जगत को प्रेरित कर रहे हैं।” गौरतलब है कि इस फिल्म पर काम अगले साल की शुरूआत से शुरू हो जाएगा।
चलते चलते…
एक अन्य समारोह में शिकरत करते हुए ऋचा चढ्डा ने कहा, ‘मैं महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाना पसंद करूंगी, क्योंकि मुझे लगता है कि यह किरदार मेरे लिए दिलचस्प है। मैंने बचपन में महाभारत पढ़ी है और मुझे यह काफी दिलचस्प लगा।’
-आईएएनएस