मुम्बई। फिल्म सरबजीत को प्रचारित करने के लिए शुरू से अंत तक ऐश्वर्या राय बच्चन को आगे रखा गया। चाहे फिल्म के पोस्टर को रिलीज करने की बात हो, चाहे प्रीमियर और स्क्रीनिंग की बात हो।
वहीं, ऋचा चढ्डा प्रचार प्रसार में अधिक नजर नहीं आई। इसका कारण लव सोनिया की शूटिंग बताया जा रहा है।
मगर, फिल्म सरबजीत के रिलीज होने के बाद सबसे अधिक यदि किसी को सराहा गया तो ऋचा चढ्डा को।
हालांकि, स्क्रीनिंग के दौरान कुछ ने ऐश्वर्या राय की प्रशंसा कर दी हो, मगर, समीक्षकों ने रणदीप हुड्डा और ऋचा चढ्डा को सबसे बेहतरीन बताया।
हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा चढ्डा को उनके निकटवर्तियों ने फिल्म न करने की सलाह दी थी। उनके करीबियों का मानना था कि ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के सामने ऋचा चढ्डा का किरदार दबकर रह जाएगा।
मगर, ऋचा चढ्डा ने सब की बात नकारते हुए फिल्म की, अंत नतीजा यह हुआ कि ऋचा चढ्डा ऐश्वर्या राय बच्चन पर भारी पड़ गई।
फिल्म के रिलीज होने के अगले दिन ही वी लव ऋचा चढ्डा का हैशटैग ट्विटर पर घूमता हुआ नजर आया था।
बेशक इस फिल्म में ऋचा चढ्डा के पास संवाद कम थे, मगर, उनका चेहरा जो बोल रहा था, उसने दर्शकों का इस कदर दिल मोहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती अभिनय के सामने कम पड़ गई।
मसान अभिनेत्री ऋचा चढ्डा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि किरदार सह कलाकार का हो या लीड कोई फर्क नहीं पड़ता, अभिनय अपनी छाप छोड़ता है।