मुंबई। पूजा भट्ट की आगामी फिल्म ‘कैबरे’ में कैबरे डांसर की भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का मानना है कि ‘ग्लैमरस’ किरदार में नजर आना उनके लिए जोखिम से भरा है।
एक टेलीविजन शो ‘इट्स कॉमप्लीकेटिड’ के लांच पर अभिनेत्री ने कहा, “फिल्म के टीजर को देखकर कई लोगों ने मुझे ट्विटर पर शुभकामनाएं दी। यह किरदार काफी रोचक है, लेकिन मुझे लगता है कि ‘ग्लैमरस’ किरदार निभाना मेरे लिए जोखिम से भरा है।”
‘कैबरे’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। केवल दो दिन में ही इसे यूट्यूब पर 20 लाख लोग देख चुके हैं। यह फिल्म एक कैबरे डांसर के जीवन पर आधारित है। ऋचा को पहली बार इस तरह की भूमिका में देखा जा रहा है।
ऋचा ने कहा, “हम टीजर का प्रचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसकी प्रतिक्रिया बेहतरीन है।”
अभिनेत्री का कहना है कि वह केवल अभिनय तक ही सीमित नहीं रहना चाहती हैं और उन्होंने एक लघु फिल्म की पटकथा लिखी है, लेकिन उन्हें इससे बनाने का अवसर नहीं मिला रहा है।
ऋचा अभिनीत फिल्म में गुलशन देवैया और क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत भी हैं। (आईएएनएस)