मुंबई। निर्देशक रोहित जुगराज चौहान का कहना है कि संजय दत्त के साथ काम करना उनके लिए एक प्रशंसक के रूप में काम करने जैसा होगा। संजय, चौहान की आगामी फिल्म के सह-निर्माता होंगे।
चौहान ने अपने एक बयान में कहा, “हम संजय के साथ कुछ साल पहले से ही कुछ नया करने की योजना बना रहे थे। मैं हमेशा से उनके काम का प्रशंसक रहा हूं और मेरे लिए उनके साथ काम करना एक प्रशंसक के रूप में काम करने जैसा होगा।”
‘सरदारजी 2’ के निर्देशक चौहान का कहना है कि ‘खलनायक’ के अभिनेता ने उनके फिल्मनिर्माण के तरीके को सराहा है।
चौहान ने कहा कि उन्होंने हमेशा मेरे काम को पसंद किया है। जिस तरह से वह कलाकारों को उनकी फिल्मों में दर्शाते हैं और पारिवारिक मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण करते हैं, इन सब की संजय ने प्रशंसा की है।
संजय और चौहान एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जो हिंदी में बनेगी, लेकिन उसकी पटकथा पंजाब पर आधारित होगी।
इस फिल्म के लिए कलाकारों का चयन अभी नहीं किया गया है और इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
-आईएएनएस