मुम्बई। रोहित शेट्टी निर्देशित और शाह रुख़ ख़ान अभिनीत फिल्म दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ के व्यवसाय आंकड़े को छूआ हो, मगर, इस फिल्म की हर तरफ आलोचना हुई थी।
फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने दिलवाले की असफलता के बाद फिल्म की कमियों पर विचार किया और पाया कि फिल्म में उनकी तरफ से एक बहुत बड़ी भूल हुई, जो वो आगे चलकर कभी नहीं करेंगे।
जी हां, रोहित शेट्टी ने स्वीकार किया कि दिलवाले असली पटकथा से भटकी हुई फिल्म थी। दरअसल, जो दिलवाले बड़े पर्दे पर आई, उस तरह की दिलवाले पटकथा में नहीं थी। ऐसा होने के पीछे रोहित शेट्टी उस दबाव को मानते हैं, जो शाह रुख़ ख़ान और काजोल की प्रेम कहानी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मजबूर कर रहा था।
रोहित शेट्टी ने स्वीकार किया कि काजोल और शाह रुख़ केंद्र में आने के कारण हास्य और दो भाईयों के अटूट प्रेम की भावुक कहानी साइडलाइन होती चली गई, जिसने फिल्म को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। रोहित शेट्टी ने कहा कि आज के बाद वे कभी भी किसी भी दबाव में उस तरह का काम नहीं करेंगे, जो उनकी इच्छा के विरुद्ध होगा।