मुम्बई। रोहित शेट्टी गोलमाल अगेन की सफलता के साथ ही दिलवाले की असफलता के झटके से उभर आए हैं। रोहित शेट्टी इनदिनों अपनी अगली फिल्म सिम्बा की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है। फिल्म की 80 फीसद तक शूटिंग इस फिल्म सिटी में पूरी होगी। दिलचस्प बात यह है कि सिंघम की तरह रोहित शेट्टी का सिम्बा भी गोवा पुलिस में तैनात है।
लेकिन, सिंघम और सिम्बा में थोड़ा सा अंतर है। सिंघम शांत और ईमानदार स्वभाव का अधिकारी था जबकि सिम्बा ऐसा बिलकुल नहीं है। सिम्बा पैसे का लोभी है और बहुत शोर शराबा करता है। लेकिन, सिम्बा की जिंदगी में उस समय बदलाव आता है, जब उसकी जिंदगी में एक लड़की का प्रवेश होता है।
इस फिल्म में रणवीर सिंह का पूरा नाम संग्राम भालेराव सिम्बा होगा। फिल्म में रणवीर सिंह के सामने सारा अली खान लीड भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी और करण जौहर मिलकर कर रहे हैं।