मुंबई। निर्देशक अमित रॉय निर्देशित फिल्म ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’, जिसमें तापसी पन्नु और अमित साध लीड रोल में हैं, भारत के साथ साथ पाकिस्तान में भी 17 फरवरी को ही रिलीज होगी।
यह ख़बर उस समय आ रही है जब पाकिस्तान ने शाह रुख खान अभिनीत फिल्म रईस को रिलीज करने से इंकार कर दिया।
निर्देशक अमित रॉय ने एक बयान में कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच के संबंधों को आगे ले जाने के लिए यह अच्छा तरीका है, क्योंकि ऐसी सभी चीजों पर प्रतिबंध लगाने से, जिन्हें दोनों देशों में पसंद किया जाता है, दोनों देशों के संबंध आगे नहीं बढ़ेंगे।’
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों पर लगाया गया प्रतिबंध फिल्म ‘काबिल’ की रिलीज के साथ एक फरवरी को समाप्त हुआ। फिल्म काबिल के बाद अब ‘रनिंग शादी डॉट कॉम रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म के सह-निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने कहा, ‘रनिंगशादी डॉट कॉम के पाकिस्तान में रिलीज होने से हम सभी खुश हैं। इसकी कहानी बेहद मनोरंजक है, खासकर युवाओं के लिए है। मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के लोग इसे पसंद करेंगे।’
-आईएएनएस