मुंबई। ख़बर है कि फिल्म निर्माता निर्देशक साजिद नाडियादवाला ने अपनी हाउसफुल सीरीज को आगे बढ़ाने का निर्णय ले लिया है और हाउसफुल 4 का जिम्मा साजिद खान को सौंप दिया है।
यदि सूत्रों की मानें तो साजिद खान ‘हाउसफुल 4’ को लेकर कुछ कड़े निर्णय लेने की तैयारी हैं, जो हाउसफुल सीरीज के कई कलाकारों पर भारी पड़ सकते हैं।
‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल 2’ निर्देशित कर चुके साजिद खान हाउसफुल 4 में कुछ नए चेहरों को चाहते हैं और पुराने कुछ चेहरों की छुट्टी करने के मूड में हैं।
सूत्र तो यहां तक कह रहे हैं कि अक्षय कुमार और रितेश देशमुख को छोड़कर बाकी सारी पुरानी स्टारकास्ट को बदल दिया जाएगा। ऐसे में जैकलीन फर्नांडीज का हाउसफुल 4 में होना भी संदेह के घेरे में आ रहा है, जो साजिद नाडियादवाला कैंप की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।
हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर बयान सामने नहीं आया है।