मुम्बई। काले हिरण शिकार मामले में अदालत के आए नये फैसले ने फिल्म अभिनेता सलमान खान की मुश्किल बढ़ा दी है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर क एक अदालत ने आदेश दिया है कि अभिनेता सलमान खान को हर बार विदेश जाने से पहले अदालतीय अनुमति लेनी होगी।
गौरतलब है कि इस समय सलमान खान अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद सलमान खान किक 2 और दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे।
बता दें कि लगभग दो दशक पुराने काला हिरण केस में सलमान खान दोषी करार दिए गए थे, जिसके बाद उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि 2 दिन जेल में रहने के बाद वो जमानत पर रिहा हो गए थे।