मुम्बई। अभिनेता सलमान खान के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में बना चुके फिल्मकार कबीर खान इनदिनों सलमान खान के साथ ट्यूबलाइट नामक फिल्म बना रहे हैं।
ख़बर है कि सलमान खान और कबीर खान के रिश्ते बिगड़ चुके हैं। कुछ रिपोर्टों में तो यहां तक दावा किया गया है कि सलमान खान और कबीर खान आगे चलकर साथ काम नहीं करेंगे।
लेकिन, इस मामले का सच सामने आ चुका है। फिल्मकार कबीर खान ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए रोचकता के साथ बड़ा प्यारा सा जवाब दिया है।
जी हां, अफवाह की ख़बर के बाद कबीर खान ने एक फोटो साझी की। साथ में लिखा यदि अगली बार मीडिया को मेरे और सलमान खान के ख़राब संबंधों के बारे में ख़बर लगानी हो तो इस फोटो का इस्तेमाल करें। हा हा।
कबीर खान निर्देशित फिल्म ट्यूबलाइट अगले साल रिलीज होगी, जिसमें सलमान खान, सोहेल खान और चाइनीज अभिनेत्री जू जू भी नजर आएंगी।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।