Friday, November 22, 2024
HomeGossip/Newsसलमान खान और शाह रुख खान की अगली फिल्‍म Electrician!

सलमान खान और शाह रुख खान की अगली फिल्‍म Electrician!

मुम्‍बई। जय और वीरू की तरह करण अर्जुन की जोड़ी भी आइकॉनिक है। बड़े पर्दे पर सलमान खान और शाह रुख खान की जोड़ी को देखने के लिए सिनेमा प्रेमी आज भी बेकरार हैं। लेकिन, यह जोड़ी बड़े पर्दे पर कब एक साथ नजर आएगी, अभी कुछ भी कहना मुश्‍किल है।

Color TV PR

पर, ट्यूबलाइट रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है कि सलमान खान और शाह रुख खान फैन और ट्यूबलाइट की मुरम्‍मत करने के लिए Electrician नामक फिल्‍म का निर्माण करने की सोच रहे हैं।

दरअसल, कबीर खान निर्देशित फिल्‍म ट्यूबलाइट का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है क्‍योंकि फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही है। फिल्‍म जगत से जुड़े योगेश सयाल ने एक ट्विट में लिखा है, ‘आज का मजाक : सलमान खान और शाह रुख खान फैन और ट्यूबलाइट की मुरम्‍मत करने के लिए Electrician टाइटल से फिल्‍म बनाने की योजना बना रहे हैं।’

वहीं, बीबीसी हिंदी के कार्टूनिस्‍ट कीर्तीश भट्ट ने लिखा है, ‘सलमान खान का कहना है 2-3 हफ्ते बाद चल पड़ेगी। ‘ट्यूबलाइट’ है, थोड़ा टाइम लगता है।’

ट्विटर यूजर भजन जैन ने लिखा, ‘सलमान खान ने ही नहीं, तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा वालों ने भी ट्यूबलाइट के चक्‍कर में अपने प्रशंसकों को मूर्ख बना दिया।’

एक अन्‍य ट्विटर यूजर संदीप नायक ने लिखा है, ‘#Tubelight की अपार (अ)सफलता के बाद सल्लू भाई अब शॉर्टसर्किट ले कर आने वाले हैं।’

गौरतलब है कि सलमान खान और सोहैल खान अभिनीत फिल्‍म ट्यूबलाइट 100 करोड़ के क्‍लब में प्रवेश कर चुकी है। 100 करोड़ के क्‍लब में प्रवेश करने वाली यह सलमान खान की 11वीं फिल्‍म है। हालांकि, फिल्‍म ट्यूबलाइट से फिल्‍म वितरकों और प्रदर्शकों को बड़ा नुकसान होने की संभावना प्रकट की जा रही है।

फिल्‍म व्‍यवसाय पर नजर रखने वाले लोगों के अनुसार फिल्‍म वितरकों और प्रदर्शकों को फिल्‍म ट्यूबलाइट के असफल रहने के कारण लगभग 30 से 35 फीसद तक नुकसान होगा। नुकसान के मामले में फिल्‍म ट्यूबलाइट रणबीर कपूर की सुपर डुपर फ्लॉप फिल्‍म बॉम्‍बे वेलवेट का रिकॉर्ड ब्रेक करेगी।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments