मुम्बई। जी हां, अभिनेता संजय दत्त के चाहकों के लिए खुशख़बर है कि उनका पसंदीदा सितारा तिग्मांशु धुलिया निर्देशित फिल्म सीरीज साहेब बीवी और गैंगस्टर की तीसरी कड़ी में नजर आएगा।
जानकारी के अनुसार फिल्म में संजय दत्त एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को राजू चढ्डा प्रस्तुत करेंगे और फिल्म का निर्माण तिग्मांशु धुलिया और राहुल मित्रा करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त में गुजरात में की जाएगी।
बता दें कि 2013 में रिलीज हुई साहेब बीवी और गैंगस्टर की दूसरी किश्त में इरफान खान और सोहा अली खान की नई एंट्री हुई थी जबकि जिम्मी शेरगिल और माही गिल साहेब बीवी और गैंगस्टर वाली पुरानी भूमिका में ही थे।
फिलहाल, खलनायक स्टार उमंग कुमार निर्देशित फिल्म भूमि के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें संजय दत्त ने अदिति राव हैदरी के पिता की भूमिका निभाई है।