मुंबई। संगीत कंपनी टी-सीरीज ने अभिनेता साकिब सलीम को अपने अगली म्यूजिक वीडियो में लेने के लिए उनके साथ करार किया है।
साकिब ने कहा, “इस संगीत वीडियो में काम करने से मुझे फिल्म संगीत की इस अग्रणी कंपनी के साथ काम का मौका मिलेगा। ये गीत काफी लोकप्रिय हुए हैं और अपने काम को तमाम लोगों द्वारा देखा जाना बहुत संतोषजनक होता है।”
टी-सीरीज ने इसके लिए संगीतकार अमाल मलिक को भी लिया है, जबकि गायक शान ने इस वीडियो के गीतों को अपनी खूबसूरत आवाज से सजाएंगे।
वीडियो में अभिनेत्री तापसी पन्नू भी होंगी और इसकी शूटिंग गोवा के खूबसूरत स्थलों पर होगी। इसके लिए गीत ‘सनम रे’ से प्रसिद्ध रश्मि विराग ने लिखे हैं।
टी-सीरीज की प्रिया गुप्ता ने कहा, “जहां एक ओर ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार ने ‘धीरे धीरे’ के साथ इतिहास रचा है, हम इस तरह के वीडियो में आगामी प्रतिभाओं को शामिल करना और उन्हें बढ़ावा देना चाहते हैं।”
-आईएएनएस