मुम्बई। समाज कल्याण के कार्यों के लिए तत्पर रहने वाले फिल्म अभिनेता शाह रुख खान ने एक बार फिर से उदार हृदय होने का परिचय दिया है।
समाज कल्याण कार्यों के लिए सम्मानित हो चुके अभिनेता शाह रुख खान ने मुक्केबाज कौर सिंह की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया और इसके तहत उनके इलाज के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी।
दरअसल, कुछ दिन पहले पंजाब के मुक्केबाज कौर सिंह (69) को लेकर समाचार प्रकाशित हुआ था, जिसमें कहा गया था कि 1982 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कौर सिंह को इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है।
रिपोर्ट में बताया गया था कि लगभग दो लाख रुपये उनके हृदय रोग के उपचार के लिए खर्च हो चुके हैं और खिलाड़ी उपचार खर्च भुगतान करने में असमर्थ हैं।
इस समाचार को सुनने के बाद शाह रुख खान काफी भावुक हुए और इसके बाद अभिनेता ने कोलकाता नाइट राइडर्स फाउंडेशन के जरिए पांच लाख रुपये की राशि कौर सिंह के लिए दी गई।
चक्क दे इंडिया अभिनेता शाह रुख खान ने जारी बयान में कहा, ‘खिलाड़ी देश का अभिमान होते हैं और समाज के रूप में उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। कौर सिंह के बारे में पढ़ने के बाद मुझे लगा कि हमें उनका साथ देने की जरूरत है। हर कोई अपने तरीके से ऐसा करने के लिए आगे आ सकता है। हम कौर सिंह के जल्द ठीक होने के लिए और एक स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’