मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह अपनी बेटी मिशा के लिए हर चीज बेहतरीन चाहते हैं और यह भी इच्छा है कि उनकी बेटी को उन पर गर्व है।
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अगस्त में एक बेटी को जन्म दिया था और अब अभिनेता पिता होने के हर पल का आनंद ले रहे हैं।
जियो मामी 18वें फिल्मोत्सव के दौरान जब बॉलीवुड के 35 वर्षीय अभिनेता से पूछा गया कि उन्हें अपनी पत्नी और बेटी के पास जाने के बाद कैसा महसूस होता है? शाहिद ने कहा, “मैं वहां से जाना नहीं चाहता। मेरा मानना है कि मेरी इस भावना को एक पिता जरूर समझेगा।”
शाहिद ने कहा, “इससे आपको काफी ताकत मिलती है। मैं इसलिए मजबूत महसूस करता हूं, क्योंकि मैं मीशा के लिए लड़ना चाहता हूं और उसके लिए हर बेहतरीन चीज चाहता हूं। मैं हर दिन और भी बेहतर बनना चाहता हूं, ताकि मेरी बेटी को मुझ पर गर्व हो।”
एक पिता और पति के किरदार का अभिनय पर होने वाले प्रभाव के बारे में शाहिद ने कहा, “इन किरदारों ने मुझे एक अभिनेता के तौर पर तो नहीं, लेकिन एक इंसान के तौर पर बदला है। मैं अपने जीवन की प्राथमिकताओं को जानता हूं और यह भी समझता हूं कि मुझे अपना समय किसे देना है।”
शाहिद की शादी दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से पिछले साल सात जुलाई हो हुई थी। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।