मुंबई। कभी बॉलीवुड के ‘चॉकलेट ब्वॉय’ कहलाने वाले शाहिद कपूर ने सिनेजगत में एक लंबा रास्ता तय किया है।
उनका मानना है कि ‘कमीने’ में दमदार अदाकारी के बाद मानो वह अपनी राह से भटक गए थे।
शाहिद ने अपनी हालिया रिलीज ‘उड़ता पंजाब’ की सक्सेस पार्टी में कहा, “मैं ‘कमीने’ फिल्म के बाद राह भटक गया था, इसलिए ‘हैदर’ के बाद मैं फिर वही गलती नहीं दोहराना चाहता था। मैं ‘हैदर’ के लिए मिले सम्मान एवं सराहना के बूते बेहतर भूमिकाएं चाहता था। मुझे खुशी है कि मुझे ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा और मुझे ‘उड़ता पंजाब’ मिल गई।”
उन्होंने कहा, “कमीने’ करने के बाद मुझे अहसास हुआ कि युवा कुछ अलग देखना चाहते हैं। हालांकि हम नए प्रयोग करने से घबराते हैं।”
गौरतलब है कि कमीने के बाद शाहिद कपूर ने दिल बोले हडिप्पा, चांस पे डांस, पाठशाला, बादमाश कंपनी, मिलेंगे मिलेंगे, मौसम, तेरी मेरी कहानी, फटा पोस्टर निकला हीरो, आर..राज कुमार जैसी फिल्में की। इसमें से फटा पोस्टर निकला हीरो और आर..राजकुमार चर्चा में रही।
17 जून को रिलीज हुई अभिषेक चौबे निर्देशित ‘उड़ता पंजाब’ ने अपने पहले सप्ताहांत में 33.80 करोड़ रुपये की कमाई की।
-आईएएनएस