राजकुमार हिरानी फिल्म अभिनेता शाह रुख खान के साथ अपनी डेब्यु फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस करना चाहते थे। लेकिन, राजकुमार हिरानी और शाह रुख खान की यह डील किसी कारण पक्की न हो सकी। मगर, अब सुनने में आ रहा है कि राजकुमार हिरानी और शाह रुख खान साथ में काम करने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जीरो के असफल होने के बाद लंबा ब्रेक लेने के बाद शाह रुख खान ने कुछ फिल्म निर्देशकों के साथ अपनी आगामी फिल्मों की योजना बनानी शुरू की। इन डायरेक्टरों में एक नाम राजकुमार हिरानी का भी है।
कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी और शाह रुख खान के बीच बात पक्की हो चुकी है। इस बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है। वैसे सुनने में आया है कि अप्रैल 2020 से शाह रुख खान इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हालांकि, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ कि फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा बनाएंगे या खुद शाह रुख खान का बैनर।
इसके अलावा शाह रुख खान फिल्म निर्देशक एटली और अली अब्बास जाफर के साथ भी अन्य दो फिल्मों को लेकर बात कर रहे हैं। उम्मीद है कि तीनों फिल्मों की घोषणा एक साथ हो सकती है।