रणवीर सिंह की शिम्बा, करण और रोहित ने मिलाया हाथ, क्रिसमिस 2018 पर तिहरा टकराव!

0
311

मुम्बई। फिल्मकार करण जौहर और रोहित शेट्टी ने तेलुगू फिल्म टैम्पर रीमेक के ​लिए हाथ मिला लिया है। फिल्म शिम्बा में अभिनेता रणवीर सिंह पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी करने जा रहे हैं।

वीरवार को फिल्म शिम्बा का पहला पोस्टर जारी किया गया। साथ ही फिल्म शिम्बा की रिलीज डेट भी जारी की गई। करण जौहर और रोहित शेट्टी के बैनर तले बनने वाली शिम्बा की रिलीज डेट 28 दिसंबर 2018 निश्चित की गई है।

दिलचस्प बात तो यह है कि यह तारीख़ करण जौहर के करीबी दोस्त और सुपर स्टार शाह रुख खान अपनी अगली फिल्म, जिसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं, के लिए बुक कर चुके हैं। इस फिल्म में शाह रुख खान एक बौने व्यक्ति की भूमिका अदा करने जा रहे हैं और फिल्म में कैटरीना कैफ व अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

इसके अलावा, क्रिसमिस 2018 के मौके पर कृअर्ज एंटरटेनमेंट की केदारनाथ भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान डेब्यु करने जा रही हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं जबकि सारा अली खान के साथ लीड भूमिका में सुशांतसिंह राजपूत नजर आएंगे।