मुंबई। लेखक चेतन भगत के उपन्यास आधारित पर फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने उन ख़बरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि असफलता से प्रभावित अभिनेत्री ने अपनी प्रबंधकीय टीम में कुछ बदलाव किए हैं।
दरअसल, फिल्म रॉक ऑन 2 और ओके जानू की असफलता के बाद अभिनेत्री श्रद्धा कपूर द्वारा अपनी प्रबंधकीय टीम में कुछ बदलाव करने की ख़बरें सामने आई थीं।
श्रद्धा कपूर ने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘फिल्में अच्छा कर रही हैं। जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी है। इन सबके बीच मैं सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए भाग्यशाली हूं। यह मेरी रीढ़ है और मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं, जो शब्दों में बयां नहीं कर सकते।’
फिलहाल, रॉक ऑन 2 अभिनेत्री फिल्मकार अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें अभिनेत्री तीन बच्चों की मां की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगी।
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे