मुम्बई। रॉक ऑन 2 अभिनेत्री श्रद्धा कपूर 3 मार्च 2017 को 29 साल की हो गई हैं। लेकिन, इस खास मौके पर अभिनेत्री अपने परिवार के साथ नहीं होंगी क्योंकि परिवार के साथ अभिनेत्री ने पहले ही अपना जन्मदिवस मना लिया है।
तो क्या इस मौके पर श्रद्धा कपूर किसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं या किसी के साथ स्पेशल डेट मनाने के मूड में हैं? नहीं, बिलकुल नहीं।
पिछली बार की तरह इस बार भी अभिनेत्री अपने जन्मदिवस को खास बनाने के लिए हॉलीडे टूर पर हैं। लेकिन, इस बार श्रद्धा कपूर के साथ पारिवारिक सदस्य नहीं हैं। तो फिर कौन हैं?
इस बार श्रद्धा कपूर अपने कुछ खास दोस्तों के साथ यूरोप के शहरों में छुट्टियों का आनंद लेने पहुंच चुकी हैं। इस लिए श्रद्धा कपूर ने अपना जन्मदिवस परिवार के साथ 3 मार्च 2017 से पहले ही मना लिया ताकि दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की जाए।
सूत्रों का कहना है कि श्रद्धा कपूर निरंतर फिल्मों की शूटिंग कर रहीं थी और साथ ही बैक टू बैक रिलीज होने वाली फिल्मों का प्रचार भी, ऐसे में श्रद्धा कपूर को ब्रेक की सख्त जरूरत थी। इस ब्रेक के लिए अभिनेत्री श्रद्धा ने अपने जन्मदिवस के मौके को चुना है।